fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गड़बड़ी की जांच शुरू, डीडी ने लाभार्थियों का लिया बयान, अफसरों पर गंभीर आरोप

चंदौली। सदर ब्लाक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गड़बड़ी की जांच शुरू कर दी गई है। जांच अधिकारी डीडी समाज कल्याण कन्हैया गुप्ता ने लाभार्थियों का बयान दर्ज किया। लाभार्थियों ने ब्लाक के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए।

 

सदर ब्लाक में 10 जून को  आयोजित सामूहिक विवाह योजना में धांधली की गई। लाभार्थियों को अभी तक पायल व बिछिया नहीं दी गई। अफसरों ने लाभार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती कर दी। इसको लेकर लाभार्थियों ने पिछले दिनों जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिलकर शिकायत की थी। ब्लाक व समाज कल्याण विभाग के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर डीएम ने जांच कराने की संस्तुति की थी। जांच अधिकारी उप निदेशक समाज कल्याण कन्हैया कुमार को नामित किया गया है। इससे ब्लाक के अधिकारियों-कर्मचारियों में हडकंप मचा है। जांच अधिकारी रविवार को चंदौली पहुंचे। उन्होंने लाभार्थियों का बयान दर्ज किया। लाभार्थियों ने अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए। बोले, अधिकारियों ने उनका हक हड़प लिया। डीडी ने कहा कि लाभार्थियों का बयान दर्ज कर लिया गया है। मामला संदिग्ध प्रतीप होता है। जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

 

मृतकों की करा दी थी शादी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली कोई नई बात नहीं है। तीन साल पहले सदर ब्लाक में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक योजना में शादी-शुदा लोगों की भी शादी करा दी गई थी। सत्यापन में यह तथ्य उजागर होने के बाद अफसरों के होश उड़ गए थे। एक बार फिर योजना में धांधली का मामला सामने आया है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!