fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः दो माह से हैंडपंप खराब, नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन

चंदौली। विभाग की लापरवाही नक्सल क्षेत्र नौगढ़ के वाशिंदों को भारी पड़ रही है। विकासखंड के ग्राम पंचायत वसौली के लालतापुर गांव की अनुसूचित बस्ती का हैंडपंप पिछले तकरीबन दो माह से खराब पड़ा है। पेयजल की किल्लत से परेशान ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने खाली डिब्बा और बाल्टी के साथ विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि दो महीने से हैंडपंप खराब पड़ा है, जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी और खंड विकास कार्यालय में भी कई बार की गई लेकिन इसे नहीं बनवाया गया। हम लोगों को 500 मीटर दूर दूसरी बस्ती में जाकर कीचड़ के बीच पानी लाना पड़ रहा है। गांव में एक और हैंडपंप है जिसका पानी पीने योग्य नहीं है सिर्फ स्नान और कपड़ा साफ करने में इसका प्रयोग होता है। दो हैंडपंप बस्ती से काफी दूरी पर लगे हुए हैं जिससे महिलाएं पुरुषों को पानी लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही हैंडपंप का मरम्मत नहीं कराया गया तो खंड विकास कार्यालय का घेराव करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में सजीवन, लालबहादुर, बेचू, सुनील कुमार, शिवकुमार, मुन्नी देवी, सुशिला देवी, रेखा देवी ,अजय कुमार ,राजेश आदि शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!