fbpx
चंदौलीराज्य/जिलासंस्कृति एवं ज्योतिष

चंदौलीः श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, घरों से लेकर मंदिर तक जय कन्हैया लाल की

चंदौली। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सोमवार को पूरे क्षेत्र में जगह-जगह भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। घरों से लेकर मंदिरों तक पर्व की धमू मची है। घरों में आकर्षक झाकियां सजाई गई हैं। जन्मोत्सव के मौके पर अधिकांश गृहस्थों ने सुबह में ही स्नान कर पूजन पाठ किया और व्रत रखा। गांवो व कस्बों में कृष्ण के जन्म की आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र हैं।


अलीनगर, मानस नगर, तारा जीवनपुर, नई बस्ती, आलमपुर, सदलपुरा, भूपौली सहित अन्य स्थानों पर मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजी हैं। शाम को शुरू हुआ भजन कीर्तन दौर जो देर रात्रि तक चलेगा। अधिकांश घरों में ही युवाओं व बच्चों ने आकर्षक झांकियां सजाकर विधि विधान से कार्यक्रम मनाया। मुगलसराय में भी गौड़िया मठ मंदिर में श्री कृष्ण की आकर्षक झांकी सजाई गई है। वहीं कई घरों में भी कीर्तन-पूजन का कार्यक्रम जारी है। नगर के हनुमानपुर में हनुमान केशरी के आवास पर भी साविधिक पूजन का दौज जारी है। यहां आकर्षक झांकी सजाई गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!