fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बदमाशों से पंगा लेना पड़ा भारी, जानिए डांडी में युवक की हत्या के पीछे की कहानी

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी स्थित रुद्रा अपार्टमेंट से ठीक सामने विगत दिनों वाराणसी के राजमंदिर निवासी विक्की शर्मा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या में शामिल वाराणसी निवासी तीन शातिर अपराधियों को शुक्रवार को गोधना मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीनों बिहार भागने की फिराक में थे। बदमाशों के अनुसार मृतक विक्की खुद शातिर प्रवृत्ति का था और आरोपितों में से एक के नाम पर जमीन की दलाली में पैसे कमाता था। जबकि घटना वाले दिन शराब पीने और पिलाने को लेकर भी मृतक और आरोपितों के बीच विवाद हुआ।

डांडी क्षेत्र में विगत 20 जुलाई की सुबह युवक का रक्तरंजित शव मिला था। एसपी ने घटना के अनावरण को टीम गठित की थी। पुलिस को शुक्रवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल तीन आरोपित वाराणसी से बिहार भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने गोधना चैराहे के पास पहुंचकर सटीक लोकेशन के आधार पर बिहार जा रहे तीनों अपराधियों को धर-दबोचा। तीनों की पहचान वाराणसी के शातिर अपराधियों के रूप में हुई है। बदमाश मिलन विज चाौक के चाौखंभा के साहू लेन का रहने वाला है। वहीं रोशन उपाध्याय कोतवाली थाना के मंगलागौरी व अमित मिश्रा थाना चाौक के गढ़वासी टोला का निवासी है। मिलन विज के खिलाफ चाौक थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में मिलन ने बताया कि विक्की शर्मा उसके नाम पर जमीन की दलाली में पैसा कमाता था। इससे उसकी छवि खराब हो रही थी। रिश्तेदारों के माध्यम से मेरे खिलाफ प्रार्थना पत्र भी दिलवाता था। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई कराई। 19 जुलाई की रात मिलन विज, रोशन व अमित विश्वेश्वरगंज स्थित एक होटल में खाना खा रहे थे। इसी बीच नशे में धुत विक्की शर्मा वहां पहुंचा। हम लोगों के साथ दा पीने की जिद करने लगा। आसपास की आबकारी की दुकानें बंद हो गई थीं। शराब न मिलने पर वह गालीगलौच करने लगा। दोबारा मेरे नाम पर दलाली कमाने और पुलिस में फंसाने की धमकी देने लगा। तीनों साथियों ने उसे ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। उसे शराब पिलाने के बहाने पड़ाव लेकर पहुंचे। रात अधिक होने की वजह से यहां भी सभी दुकानें बंद हो गई थीं। डांडी के पास सुनसान स्थान दिखा। हम लोग लघुशंका के बहाने उसे लेकर सुनसान स्थान पर पहुंचे और ईंट से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। चेहरे को इस तरह कुचल दिया कि जल्दी उसकी शिनाख्त न होने पाए। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपित मिलन विज के खिलाफ मुगलसराय व वाराणसी के कई थानों में हत्या समेत संगीन धाराओं में कुल नौ मुकदमें दर्ज हैं। यही नहीं पूर्वांचल के बड़े माफियाओं से उसके सीधे तार जुड़े हैं। पुलिस टीम में मुगलसराय कोतवाल एनएन सिंह, उपनिरीक्षक प्रेमनारायण सिंह, विपिन सिंह, सुनील मिश्रा, कांस्टेबल भानू प्रताप यादव, योगेश त्रिपाठी, सुमंत कुमार, अंगेश प्रजापति, स्वाट टीम प्रभारी राजीव सिंह, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, अमित यादव, राणा सिंह, कांस्टेबल अमित सिंह, आनंद सिंह, सर्विलांस टीम में उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सरोज, नीरज सिंह, प्रेमप्रकाश सिंह, अमित सिंह शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!