fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

कोरोना के चलते अभिभावकों को खोने वाले चंदौली के 56 बच्चों को मिलेगी सहायता, लैपटाप भी

चंदौली। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ गुरुवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में किया। चंदौली एनआइसी में कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कोरोना संक्रमण की वजह से माता-पिता में किसी एक ही मौत के बाद एकल अभिभावक वाले बच्चों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उनके खाते में सहायता राशि भेजी गई। इसके अलावा कक्षा नौ अथवा 18 साल की आयु वर्ग वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट व लैपटाप भी दिया जाएगा।

कोरोना काल में अभिभावकों को खोने वाले बच्चों की मदद के लिए सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना संचालित कर रही है। जिले में 56 एकल अभिभावक वाले बच्चों को चिह्नित किया गया है। इसमें 30 के आवेदनों का सत्यापन हो चुका है। बच्चों को एनआइसी में बुलाया गया था। 15 अभिभावकों के साथ बच्चे आए थे। जिलाधिकारी ने उन्हें स्वीकृति पत्र प्रदान किया। साथ ही योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि कोरोना काल में कई बच्चे अपने माता-पिता को गंवाकर अनाथ हो गए। जिले में माता-पिता में किसी एक की मौत के चलते एकल अभिभावकों के सहारे रह रहे 56 बच्चे चिह्नित किए गए हैं। जिला प्रोबेशन, पुलिस विभाग व चाइल्ड लाइन ऐसे बच्चों को चिह्नित कर रहा है। इसलिए भविष्य में बच्चों की तादाद बढ़ भी सकती है। बताया कि बच्चों की परवरिश के लिए सरकार चार हजार रुपये प्रति माह अभिभावकों के खाते में भेजेगी। वहीं कक्षा नौ अथवा 18 साल की आयु वाले बच्चों को लैपटाप अथवा टैबलेट दिया जाएगा। ऐसे बच्चों को अटल आवासीय अथवा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री के बटन दबाने के बाद शासन स्तर से तीन माह की सहायता राशि अभिभावकों के खाते में भेज दी गई है। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!