fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः महीनों से सामुदायिक शौचालय पर जड़ा है ताला, स्वच्छ भारत अभियान को लग रहा झटका

REPORTER: तौसीफ खान

चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के इलिया में लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय पर महीनों से ताला जड़ा है। यानी स्वच्छ भारत अभियान को कायदे से पलीता लग रहा है। पूर्व प्रधान ने शौचालय बनवाकर दरवाजे पर अपना नाम लिखवा दिया लेकिन दरवाजा आज तक खुला नहीं है। वर्तमान प्रधान सुरेंद्र गुप्ता का कहना है कि टंकी ठीक नहीं है। मलबा कहां निकले यह समस्या है।
सरकार शौचालयों के इस्तेमाल और निर्माण पर जोर दे रही है। लेकिन इलिया में प्रधान और सचिव की लापरवाही से सामुदायिक शौचालय शो-पीस बनकर रह गया है। रंग रोगन कर लकदक शौचालय ताले में बंद है। ग्रामीण इसका लाभ नहीं ले पा रहे और खुले में शौच जाने को विवश हैं। इस समस्या की तरफ किसी सक्षम अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा। शौचालय के दरवाजे पर जड़ा ताला कब खुलेगा कुछ कहा नहीं जा सकता। ग्राम प्रधान खुद ही बेबस नजर आ रहे हैं। प्रधान का कहना है कि सामुदायिक शौचालय की टंकी ठीक नहीं है। मलबा जिस तालाब में निलकता था उसका चयन अमृत सरोवर योजना में हो गया है। इस वजह से तालाब में मलबा नहीं गिराया जा सकता। शीघ्र ही समस्या के समाधान की दिशा में पहल की जाएगी।

Back to top button