fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा

चंदौली। नगर के पुरानी बाजार स्थित जनरल स्टोर की दुकान में सोमवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकान से धुआं उठता देख परिवार व आसपास के लोग जग गए। लोगों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में दुकानदार को लाखों की क्षति हुई है।

नगर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर 15 निवासी संजय अग्रहरि घर में ही जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। सोमवार की रात दुकान बंदकर घर के अंदर खाना खाकर सोने चले गए। देर रात अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान से धुआं उठता देख परिवार व आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। संजय ने दुकान का शटर उठाया तो आग की तेज लपटें निकल रही थीं। लोगों ने फोन कर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। हालांकि दमकल नहीं पहुंचा। लोगों ने निजी सबमर्सिबल पंप चलाकर पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकानदार की मानें तो काफी नुकसान हुआ है। कोरोना काल के घाटे से किसी तरह उबरने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच अगलगी की घटना ने भारी क्षति पहुंचाई। इससे उबरना मुश्किल है।

Back to top button