fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, कानपुर लाइन पर जहां तहां रुकीं ट्रेनें

चंदौली। पूर्व मध्य रेल के कानपुर वाया पीडीडीयू रेल रूट पर जंक्शन के समीप छित्तमपुर रेल यार्ड में बुधवार की सुबह मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर कर खाई में चले गए। इससे रेल परिचालन बाधित हो गया है। जानकारी होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। कई ट्रेनों को चुनार, मिर्जापुर, कानपुर और प्रयागराज में रोक दिया गया है।
मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना पर आरपीएफ कमांडेंट और एडीआरएम मौके पर पहुंच गए। ट्रेन प्रयागराज से टाइल्स लादकर कोलकाता के काशीपुर जा रही थी। छित्तमपुर यार्ड के समीप ट्रेन के आठ डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। दुर्घटना में ट्रेनों के परिचालन के लिए लगे बिजली के पोल भी छतिग्रस्त हो गए। पीडीडीयू नगर से राहत बचाव यान को मौके के लिए रवाना कर दिया। यात्री ट्रेन हेने पर बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे सूत्रों की माने तो परिचालन सामान्य होने में 6 घंटे से ज्यादा वक्त लग सकता है।बहरहाल रेल मौके पर रेलवे सुरक्षा बल,अलीनगर थाने की पुलिस बल के अलावा रेल अधिकारी व दुर्घटना राहत यान के कर्मचारी राहत कार्य मे जुटे हुए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!