fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंधासी मंडी के कोल व्यवसाइयों तक पहुंची चंदौली डीएम की नोटिस, इन निर्देशों का हर हाल में करना होगा अनुपालन, अफसरों को भी हिदायत

चंदौली। चंदासी कोयला मंडी में प्रदूषण की समस्या दिनोंदिन नासूर बनती जा रही है। धूल व प्रदूषण की वजह से यहां काम करने वाले मजदूरों व आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर घातक असर हो रहा है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसको गंभीरता से लेते हुए कोयला व्यापारियों व अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में मीटिंग की। उन्होंने कोयला व्यापारियों को प्रदूषण नियंत्रण मानकों का बखूबी पालन करने व अफसरों को सफाई व नियमित पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। चेताया कि जो व्यापारी प्रदूषण नियंत्रण मानकों का ध्यान नहीं रखेंगे, उन्हें नोटिस भेजने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने कहा कि कोयला मंडी में प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। इसका असर कोयला मंडी में काम करने वाले मजदूरों, व्यापारियों व आसपास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। व्यापारियों व अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को व्यापक स्तर पर सर्वे कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बोले, प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। कोयला मंडी में नियमित पानी का छिड़काव कराया जाए, ताकि धूल व गुबार की समस्या से निजात मिल सके। कोयला मंडी में धूल की भी नियमित सफाई कराई जाए।

लोगों के स्वास्थ्य की नियमित कराएं जांच
डीएम ने चंदासी कोयला मंड़ी में काम करने वाले व आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य कराने के निर्देश दिए। कहा कि शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाए। लोगों को प्रदूषण को लेकर जागरूक करें। साथ ही उन्हें दवा, इलाज आदि उपलब्ध कराया जाए।

तिरपाल से ढंककर ट्रकों का कराएं परिवहन
डीएम ने कहा कि चंदासी मंडी से ट्रकों का परिवहन तिरपाल से ढककर किया जाए। इससे कोयला से निकलने वाली धूल से काफी हद तक राहत मिलेगी। व्यापारी इसका पूरा ध्यान रखें। नियमों की अनदेखी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। एडीएम उमेश मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर रम्या, एसडीएम मुगलसराय मनोज पाठक समेत बीडीओ व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!