fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

परीक्षा केंद्रों पर धमक पड़े चंदौली डीएम, केंद्र व्यवस्थापकों की कसी नकेल

चंदौली। जिले के 94 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार से शुरू हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने पहली पाली की परीक्षा के दौरान कई केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रों पर नकल रोकने के लिए किए गए इंतजाम देखे। साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नकल पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकार्डर कंट्रोल रूम देखा। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी है। इसलिए पूरी सतर्कता बरतें। यदि नकल पकड़ी गई तो परीक्षार्थी के साथ ही कक्ष निरीक्षक व केंद्र व्यवस्थापक पर कार्रवाई तय है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया कि प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। वे दोनों पालियों की परीक्षा की निगरानी करेंगे। वहीं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों की निगरानी हो रही है। पांच जोनल व 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार चक्रमण कर नजर रख रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!