fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की, लापरवाही पर तीन एमओआईसी को नोटिस

चंदौली। शासी निकाय की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में हुई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं की खराब स्थिति पर एमओआईसी महमूदपुर, पराहूपुर व चकिया को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही योजनाओं के सही ढंग से क्रियान्वयन की हिदायत दी।

 

डीएम ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की जरूरत है। केंद्रों पर बेहतर साफ-सफाई, चिकित्सकों की समय से उपस्थिति, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। इससे जनसामान्य को लाभ मिलेगा। बीसीपीएम एवं एचईओ गर्भवती महिलाओं का पहले तीन माह में पंजीकरण करके न्यूनतम चार जांच सुनिश्चित कराएं। जो भी एचबीएनएल क्षेत्र में भ्रमण न करें, उन्हें चेतावनी पत्र जारी करें। आशाएं गांवो में भ्रमण कर नवजात शिशुओं व गर्भवती महिलाओं में खाद्य सामग्री का वितरण करें। उनका नियमित टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। जेएसवाई के लाभार्थियों को भुगतान समयबद्ध ढंग से किया जाए। भुगतान के नाम पर धनउगाही न हो, ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

 

डीएम ने परिवार नियोजन कार्यक्रम की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में अपेक्षित कार्य नही होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नए मरीजों को चिह्नित कर उनका पंजीकरण कराने व पूर्व में चिन्हित मरीजों को निर्धारित दवाएं समय से नियमित रूप से खिलाया जाए। टीबी रोगियों से बातचीत करते रहें। उन्हें पर्याप्त दवाओं एवं पौष्टिक चीजें को देते रहे। टीबी रोगियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजें जाने वाले भुगतान में लापरवाही पर सकलडीहा, नौगढ़, नियामताबाद गांव, शहाबगंज को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव पूर्व महिला की देखरेख, बच्चों का टीकाकरण, परिवार नियोजन सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में बेहतर प्रगति बनाए रखें।

 

उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति संतोषजनक नहीं है।  इसमें तेजी से प्रयास करते हुए शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार व जन जागरूकता करते हुए कैंप आदि के माध्यम से अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनवाए जायए। यह कार्ड निशुल्क बनाया जाता है, इसमें कहीं भी शुल्क लेने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सीएमओ डा. वाईके राय समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!