fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली डीएम ने अधिकारियों की कसी नकेल, गांवों में अभियान चलाकर जांच का निर्देश

चंदौली। डीएम संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया है कि गांवों में कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों की जांच के लिए ग्राम पंचायतों के अनटाइड फंड से पल्स आक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर की खरीद की जाए। उन्होंने तीन दिन तक अभियान चलाकर ग्रामीण इलाकों में मरीजों की स्क्रीनिंग कराने पर जोर दिया।

डीएम ने दो टूक कहा कि नगरीय इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का व्यापक प्रसार देखने को मिल रहा है। गांवों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर सैंपलिंग कराई जाए। उन्हें दवा किट का भी वितरण किया जाए। निगरानी समितियों को सक्रिय कर दें। उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ काम करने की हिदायत दी जाए। किसी तरह की गड़बड़ी सामने आई तो उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। परिवारवालों को भी संक्रमण को लेकर जागरूक किया जाए। निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में रहे रहे मरीजों को यदि कोई दिक्कत होती है तो उन्हें तत्काल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाए। अस्पतालों में पर्याप्त बेड व आक्सीजन की उपलब्धता होनी चाहिए। बाहर से आने वाले प्रवासियों पर भी नजर रखें। आशाओं को उनके क्षेत्र में आने वाले परिवार के अनुसार पर्याप्त मात्रा में कोविड मेडिसिन किट का वितरण किया जाना चाहिए। उन्होंने समस्त ईओ व डीपीआरओ को सफाई व सैनिटाइजेशन अभियान को जारी रखने के लिए निर्देशित किया। कहा, नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना कर्फ्यू का बखूबी पालन कराएं। इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!