fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चुनाव में लगे अधिकारियों को चंदौली डीएम ने दिया यह निर्देश, लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी

चंदौली। विधानसभा चुनाव में बर्नेबल व क्रिटिकल बूथों पर सकुशल मतदान संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मातहतों को ऐसे मतदान केंद्रों और बूथों की विशेष निगरानी का आदेश दिया है। बर्नेबल व क्रिटिकल बूथों के भ्रमण के दौरान लोगों से बातकर वस्तु स्थिति के बारे में हमेशा जानकारी लेने की हिदायत दी है। ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। डीएम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर हमेशा भ्रमण करते रहें। लोगों से वहां अवांछनीय तत्वों के बारे में जानकारी लें। साथ ही निष्पक्ष व भयमुक्त होकर मतदान के लिए प्रेरित करें। मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जाए। बूथों पर आयोग के मानक के अनुरूप सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि भ्रमण के दौरान लोगों को बताएं कि मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव के लिए सभी मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे। इससे लोगों का संहेद दूर होगा। लोगों को बताएं कि मतदान केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर , ग्लब्स आदि की व्यवस्था रहेगी। पुलिस अपने सूचना तंत्र को मजबूत करे। ग्रामीणों के माध्यम से अवैध शराब के वितरण व भंडारण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करे। आमजन को सी-विजिल एप्लिकेशन के बारे में जानकारी दें। इसके जरिए लोग आसानी से प्रशासन को आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में सूचना दे सकते हैं। मतदाताओं में विश्वास पैदा करना बेहद जरूरी है। शराब व मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए। तस्करों की धरपकड़ के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए। डीएम ने कहा कि ईवीएम, वीवीपैट की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्ट्रांग रूम के पास पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाए। वहीं बाहर से आने वाली फोर्स के ठहरने आदि का भी प्रबंध किया जाए। जिले में आचार संहिता का अनुपालन कराया जाए। आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा व सीओ अनिल राय को नामांकन स्थल का भ्रमण कर बैरिकेडिंग, इंटरनेट, सीसी टीवी कैमरा, फ़ोर्स की तैनाती आदि की व्यवस्था समय से कराने का निर्देश दिया। एसपी अंकुर अग्रवाल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!