fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बैंक अधिकारियों की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट लाकरधारक भगवान की शरण में, बैंक में शुरू किया सुंदरकांड का पाठ, न्यायालय की नोटिस से खलबली

चंदौली। इंडियन बैंक लाकर चोरी का मामला फिर गरमा गया है। बैंक की अब तक की कार्रवाई से असंतुष्ट लाकरधारकों ने शाखा में सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया है। बैंक के उच्चाधिकारियों से वार्ता की मांग पर अड़े हैं। चेताया कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता और अफसरों से बात नहीं हो जाएगी, तब तक विरोध स्वरूप सुंदरकांड का पाठ जारी रहेगा।

शातिर चोरों ने मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक की शाखा के चालीस लाकरों को काटकर करोड़ों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। लाकरधारक न्याय के लिए भटक रहे हैं। उनका आरोप है कि बैंक प्रबंधन की ओर से सहयोग नहीं किया जा रहा है। कागजात देने में आनाकानी की गई। वहीं पुलिस आभूषण को नकली बताकर पल्ला झाड़ने का काम कर रही है। मामले में बैंक व पुलिस का रवैया सहयोगात्मक नहीं है। इससे असंतोष गहराता जा रहा है। मंगलवार को लाकरधारक महिलाएं बैंक पहुंची और परिसर के अंदर लगी भगवान राम की प्रतिमा के समक्ष पूजा के साथ ही सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया। इससे बैंककर्मी सकते में आ गए। उन्हें मनाने का प्रयास किया गया, लेकिन महिलाएं बैंक के उच्चाधिकारियों से वार्ता और मुआवजा मिलने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।

न्यायालय ने बैंक अधिकारियों को किया तलब
लूट कांड में चंदौली जिले की स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष ने दोनों पक्षों को संधि वार्ता के लिए आठ जून को न्यायालय में तलब किया है, जिसमें पीड़ित लाकरधारियों और बैंक के आला अफसरों के साथ-साथ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी उपस्थित होंगे। जनपद की स्थायी लोक अदालत द्वारा इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ-साथ बैंक के जोनल मैनेजर और स्थानीय शाखा प्रबंधक को तलब किया गया है। इसके साथ ही यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से मंडलीय कार्यालय प्रबंधक और इंश्योरेंस कंपनी के महाप्रबंधक व प्रबंध निदेशक को भी तलब किया है। स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष योगेश नारायण सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि न्यायालय में दर्ज कुल 27 वादों के निस्तारण के लिए 8 जून 2022 को सभी लोगों को स्थाई लोक अदालत परिसर में उपस्थित होना है। इसके लिए 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। यह संधि वार्ता पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैंपस, सकलडीहा रोड स्थित स्थायी लोक अदालत परिसर में होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!