fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

सबसे एक कदम आगे चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, बाजार से अलग शिफ्ट कराया नौगढ़-अहरौरा वाहन स्टैंड, जाम से मिलेगी मुक्ति

REPORTER: तरुण भार्गव

चंदौली। अतिक्रमण हटाओ अभियान की रूपरेखा तैयार करने में लगे अधिकारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने राह दिखाई है। नौगढ़ व अहरौरा जाने वाले सवारी वाहनों के स्टैंड को नगर से हटाकर सलया ताल में शिफ्ट करा दिया है। इससे नगर में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। वहीं राहगीरों को आवागमन में सहूलियत होगी।

सरकार ने नगरों को अतिक्रमण व जाम से मुक्ति दिलाने का निर्देश दिया है। इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। नगरों में सड़क किनारे स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने वाहन स्टैंड को सलया ताल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था। दरअसल, वाहन स्टैंड की वजह से नगर में जाम लगता था। सवारी वाहन चालक सड़क पर वाहन खड़ाकर सवारियां बैठाते हैं। इससे आवागमन के लिए काफी कम जगह बचती थी। इससे जाम लगता था। उम्मीद जताई जा रही कि वाहन स्टैंड शिफ्ट होने से जाम से राहत मिलेगी। वहीं राहगीरों को जाम से नहीं जूझना होगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि जाम की समस्या को देखते हुए वाहन स्टैंड को शिफ्ट किया गया है। सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!