fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः नौगढ़ में मृत महिला भी लगवा रही कोरोना का टीका, परिजन हैरान, मोबाइल पर आया संदेश

चंदौली। आप इसे किसी भूतिया घटना या चमत्कार से जोड़ कर देख रहे हैं तो ऐसा कतई नहीं है। दरअसल यह नौगढ़ स्वास्थ्य विभाग का कारनामा है कि मृत महिला को भी कागजों में कोरोना का टीका लगा दिया गया। बधाई संदेश भी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आ चुका है। परिजन हैरान हैं कि बीते पांच अप्रैल को जिस महिला की मौत हो गई उसने 14 जून को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका तथा 13 नवंबर को दूसरी डोज कैसे लगवा ली। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसे मैनुअल पंजीकरण (व्यक्ति द्वारा रजिस्टर में पंजीकरण) और ऑनलाइन पोर्टल अपडेट के बीच का अंतर बता रहा है। हालांकि गांव की एएनएम और आशा को नोटिस पकड़ा दी गई है।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवखत गांव की रहने वाली लालती देवी पत्नी जुड़ावन की मौत 5 अप्रैल को हो गई थी। मृतका के दामाद जयप्रकाश ने बताया कि सास के नाम पर पंजीकृत मोबाइल पर कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगाने का मैसेज प्राप्त हुआ है। जबकि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। बताया कि 14 जून को पहला टीका लगाने का मैसेज मोबाइल पर आया तो सीएचसी नौगढ़ जाकर अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल को जानकारी दी गई थी। वहां से जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन मिला। लेकिन दूसरा डोज लगवाने का मैसेज 13 नवंबर को बधाई संदेश के साथ प्राप्त हुआ है। मृतका की बेटी माया देवी का आरोप है कि गांव की आशा कार्यकर्ता पुष्पा के पास मेरी माता का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर पहले से है और उसने अपना लक्ष्य बढ़ाने के लिए ऑनलाइन फिडिंग करा दी है।

सीएचसी के अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि मृत महिला को वैक्सीन लगाने से संबंधित बधाई संदेश प्राप्त होने की जांच कराई जाएगी, गांव की एनम और आशा कार्यकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!