fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः विधान सभा चुनाव से पहले बसपा ने किया बड़ा फेरबदल, युवा नेता को बनाया पार्टी जिलाध्यक्ष

चंदौली। यूपी की सत्ता में वापसी की तैयारी में जुटी बहुजन समाज पार्टी ने विधान सभा चुनाव से ठीक पहले चंदौली में बड़ा फेरबदल किया है। प्रदीप कुमार को हटाकर 30 वर्ष के युवा नेता छोटू कुमार भारती को पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। छोटू भारती वर्ष 2017 से ही सकलडीहा विधान सभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने छोटू को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
विधान सभा चुनाव में सफल होने को बसपा ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए युवाओं को मौका देने का मन बनाया है। इसकी बानगी चंदौली में देखने को मिली है। युवा नेता छोटू कुमार भारती को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, जो प्रदीप कुमार की जगह लेंगे। पंचायत चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद ही प्रदीप को पद से हटाए जाने की चर्चा चल रही थी।

विधान सभा चुनाव में सफलता दिलाने को कसी कमर
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष छोटू कुमार भारती ने बताया कि पूरा ध्यान विधान सभा चुनाव पर है। पार्टी प्रमुख ने जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपकर जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने का प्रयास होगा। युवा और पुराने पदाधिकारियों को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा।

Back to top button
error: Content is protected !!