fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli crime news: चंदौली में चोरों के निशाने पर मंदिर, काली माता और ब्रह्म बाबा मंदिर में की चोरी

चंदौली । धीना थाना क्षेत्र के बघरी गांव में सोमवार रात चोरों ने काली माता मंदिर और ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर को निशाना बनाया। चोरों ने काली माता मंदिर के ताले तोड़कर माता की मूर्ति से सोने की नथिया, पांच छोटे पीतल के घंटे और बर्तन चुरा लिए। वहीं, ब्रह्म बाबा मंदिर से 10 किलो वजनी पीतल का घंटा चोरी कर लिया। यह घटना तब सामने आई जब मंगलवार सुबह पुजारी रामलग्न ने मंदिर के दरवाजे का टूटा ताला देखा और उनकी सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

मंदिरों पर प्रतिदिन दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आते थे। चोरों ने लोहे के ब्लेड का इस्तेमाल कर ताले तोड़े और चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान अजीत सिंह ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद धीना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Back to top button