fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, अनियमितता की जांच की मांग

चंदौली। चंदे के धन से श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीदने में की गई तथाकथित अनियमितता मामले में जांच की मांग जोर पकड़ने लगी है। जिला कांग्रेस कमेटी चंदौली इकाई प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन ओसी को सौंपा। इसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा भारतीय नागरिकों की ओर से दिए गए चंदे से मंदिर निर्माण हेतु क्रय की गई जमीन में आर्थिक अनियमितताओं की जांच की मांग की गई है। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय नागरिकों की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा दिए गए पैसे का व्यक्तिगत लाभ के लिए प्रयोग किए जाने के आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति से मांग करती है कि जनमानस की आस्था से जुड़े इस प्रकरण की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच करवाएं। इस मौके पर रामजी गुप्ता, मधु राय, आनंद शुक्ला, गंगा प्रसाद, हमीर जायसवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!