fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : सांप काटने से बालक की मौत, परिजनों का आरोप, नौगढ़ सीएचसी पर नहीं हुआ इलाज, हो-हल्ला मचाया

चंदौली। नौगढ़ स्थित भेड़ा फार्म परिसर में रविवार को सांप ने बालक को डंस लिया। इससे वह अचेत हो गया। परिजन बालक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन यहां उसका प्राथमिक उपचार नहीं हो सका। परिजन उसे लेकर अमला सती माई मंदिर झाड़-फूंक कराने ले जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने नौगढ़ सीएचसी पर हो-हल्ला मचाया। एसओ दीनदयाल पांडेय ने उन्हें समझाकर शांत कराया।

 

 

श्यामबिहारी भेड़ा फार्म परिसर में झोपड़ी लगाकर रहता है। रविवार की दोपहर उसका सात वर्षीय पुत्र समीर परिसर में खेल रहा था। इसी दौरान सांप ने डंस लिया। इससे बालक वहीं पर अचेत हो गया। परिजन भेड़ा फार्म के चिकित्सक डा. अशोक से वाहन से उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। आरोप है कि अस्पताल में इलाज नहीं किया गया। इस पर परिजन बालक को लेकर गाजीपुर स्थित अमवा सती माता मंदिर में झाड़-फूंक कराने जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते बालक की मौत हो गई। घटना से आहत परिजनों ने अस्पताल में हो-हल्ला मचाया। चिकित्सकों पर इलाज न करने और दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही का आरोप लगाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही से बालक की जान गई है, इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सूचना के बाद एसओ पहुंचे। उन्होंने समझाकर परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!