fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बदल डालिए वाहन के नंबर प्लेट नहीं तो भरना पड़ेगा पांच हजार का जुर्माना

चंदौली। वाहन में एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेश प्लेट) न लगवाने वाले परिवहन विभाग के निशाने पर हैं। इसके लिए शासन से तय मियाद बीतने के बाद अब परिवहन विभाग सख्त हो गया है। विभाग की ओर से अभियान चलाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है। ऐसे वाहन चालकों पर पांच हजार तक जुर्माना लगाया जा रहा है। इससे वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

दरअसल, वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन निदेशालय ने सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने का निर्देश दिया है। 2021 तक ही सभी वाहनों में एचएसआरपी लगवाना था, लेकिन अभी भी काफी संख्या में पुराने वाहन बिना एचएसआरपी के सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। नए वाहनों में अब डीलरों के जरिए एचएसआरपी लगाए जा रहे हैं। परिवहन विभाग की हिदायत के बावजूद वाहन स्वामी इसको लेकर बेपरवाह हैं। इससे परिवहन विभाग सख्त हो गया है। विभाग ने सभी वाहन स्वामियों को जल्द एचएसआरपी लगवाने की हिदायत दी है। इसको लेकर विभाग ने अब सख्त रुख अख्तियार करने का मन बनाया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डाक्टर दिलीप गुप्ता ने बताया कि सभी वाहनों में एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर विभाग की ओर से अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। बिना एचएसआरपी वाले वाहनों पर कार्रवाई तय है।

नंबर प्लेट को खोलना आसान नहीं
वाहनों के सामान्य नंबर प्लेट नट-बोल्ट के सहारे वाहन से जुड़े रहते हैं, चोर इन्हें आसानी से खोलकर नंबर प्लेट फेंक देते हैं, लेकिन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट विशेष प्रकार की पिन के जरिए वाहन से जुड़ा रहता है। यह दोनों तरफ से लाक होता है। चोर यदि वाहन चोरी भी कर लेंगे तो इसे खोलना आसान नहीं होगा। इस पर एक होलोग्राम भी लगा रहेगा। इसके जरिए चोरी किए गए वाहन को आसानी से ट्रेस किया जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!