fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः भाजपा विधायक के खिलाफ आंदोलन में उतरे अधिवक्ता, एक दिवसीय हड़ताल का एलान

चंदौली। न्यूज पोर्टल के पत्रकारों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाने वाले भाजपा विधायक शारदा प्रसाद और उनके प्रतिनिधि अश्वनी दुबे की कड़ी निंदा हो रही है। इससे बीजेपी सरकार की भी किरकिरी हो रही है। पत्रकार संगठन ने विधायक के खिलाफ पहले ही आंदोलन छेड़ रखा है। अब इस आंदोलन में अधिवक्ता भी उतर गए हैं। चकिया बार एसोसिएश ने एक दिवसीय हड़ताल का एलान कर दिया है। वकील घटना के विरोध में शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
पोर्टल पर खबर लने से नाराज भाजपा विधायक शारदा प्रसाद ने दो पत्रकारों के खिलाफ चकिया कोतवाली में एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवा दिया। एससी/एसटी के मामले में मुकदमा दर्ज करने से कतराने वाली चकिया पुलिस ने विधायक के दबाव में न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया बल्कि पत्रकार कार्तिकेय पांडेय को घंटों हिरासत में भी रखा। कुछ महीनों पहले जमीन से जुड़े मामले में गरीबों पर लाठी बरसाकर सुर्खियों में आए विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे तब तक कोतवाली में डटे रहे जब तक कि पुलिस ने मुकदमा नहीं लिख दिया। बहरहाल घटना से पत्रकारों में खासा उबाल है। कई संगठन भी पीड़ित पत्रकारों के समर्थन में उतर आए हैं। ब्राह्मण समाज ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है जबकि चकिया बार एसोसिएशन ने एक दिवसीय हड़ताल के जरिए पत्रकारों को अपना समर्थन दिया है। अध्यक्ष श्यामनारायण सिंह ने प्रस्ताव पारित करते हुए इस आशय की घोषणा की। बताया कि जरूरत पड़ी तो अधिवक्ता समाज सड़क पर भी उतरेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!