ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली के 75 आंगनबाड़ी केंद्रों में बनेंगे लर्निंग लैब, बच्चों की शिक्षा के साथ ही पोषण के रहेंगे सभी इंतजाम

चंदौली। जिले के 75 आंगनबाड़ी केंद्रों में लर्निंग लैब बनाए जाएंगे। यहां बच्चों की शिक्षा के साथ ही पोषण के समस्त इंतजाम रहेंगे। समस्त ब्लाकों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर लर्निंग लैब का निर्माण कराया जाएगा। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों की शिक्षा प्रणाली में सुधार होगा। वहीं बच्चों के लिए पढ़ाई भी रोचक होगी।

 

आंगनबाड़ी केंद्रों में बनने वाले लर्निंग लैब में बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम के साथ ही आकर्षक अंदाज में शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, वाल पेंटिंग समेत 18 बिंदुओं पर काम होगा। लैब में बच्चों के लिए झूले, खिलौने और लर्निंग के सामान दिए जाएंगे। प्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों को भी मॉडल केंद्र बनाने की योजना है। केंद्रों की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

 

 

इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने बताया कि जिले में ब्लाक स्तर पर एक-एक लर्निंग लैब स्थापित किए गए हैं। 75 आंगनबाड़ी केंद्रों में लर्निंग लैब स्थापित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन की स्वीकृति मिलने के बाद ग्राम पंचायत निधि से इन केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का काम प्रारंभ करा दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!