fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः आचार संहिता लगते ही एक्शन में आए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, नेताओं के बैनर-पोस्टर पर धावा

चंदौली। यूपी विधान सभा चुनाव की रणभेजी बज गई है। पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। जैसे ही निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एक्शन में आ गए। सभी विधान सभाओं में कस्बों और बाजारों में नुक्कड़ और चौराहों पर लगे बैनर, पोस्टर हटाए जाने लगे हैं। जिला मुख्यालय सहित चकिया, पीडीडीयू नगर, सैयदराजा, सकलडीहा आदि कस्बों में अधिकारियों और पुलिस ने बैनर पोस्टर हटवाए और चेतावनी दी कि राजनीतिक दल, संभावित प्रत्याशी या उनके समर्थक सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार से जुड़ी चुनाव सामग्री न लगाएं। चकिया में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने खुद अभियान की कमान संभाली जबकि थाना और कोतवाली प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव सामग्री हटवाते नजर आए।

Back to top button
error: Content is protected !!