fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः माता-पिता संग वाराणसी जा रहे किशोर ने रास्ते में लगाई गंगा में लगाई छलांग

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी अशोक मिश्रा के 13 वर्षीय पुत्र विकास मिश्रा गुरुवार को बलुआ पुल से गंगा में छलांग लगा दी। वह माता-पिता के साथ दवा लेने वाराणसी जा रहा था। घटना से दोनों अवाक रह गए। तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश करवा रही है। मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
सराय गांव निवासी अशोक मिश्रा का पुत्र विकास मानसिक रूप से कुछ कमजोर था। वाराणसी के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार की सुबह किशोर अपने माता-पिता के साथ मोटरसाइकिल से दवा लेने वाराणसी जा रहा था। बलुआ पुल पर जैसे ही मोटरसाइकिल पहुंची तो किशोर ने अपना मोबाइल नीचे गिरा दिया। मोबाइल गिरने की सूचना पर पिता ने गाड़ी रोक दी। किशोर मोबाइल उठाने के लिये कुछ दूर गया उसके बाद पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। किशोर को नदी में कूदते दुख माता-पिता हतप्रभ रह गए और मारकर रोने लगे। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ देर बाद पहुंची डायल 112 पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे किशोर की तलाश शुरू करा दी। हालांकि किशोर ने गंगा में छलांग क्यों लगाई इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी थी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!