fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः इंडियन बैंक लाकर काटकर करोड़ों की चोरी में शामिल 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस को नहीं मिला चोरी गया माल

चंदौली। आखिरकार चंदौली पुलिस के हाथ इंडियन बैंक लाकर चोरी प्रकरण में शामिल मुख्य आरोपित तक पहुंच गए। साथियों के साथ मिलकर करोड़ों की चोरी को अंजाम देने वाले मालदा टाउन पश्चिम बंगाल निवासी अशोक मंडल को पुलिस ने सुरजासेन पार्क सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए चोर की तस्वीर घटना के दौरान सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई थी। इसपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। हालांकि आरोपित के पास से चोरी का माल बरामद नहीं हो सका।

इंडियन बैंक में हुई थी करोड़ों की चोरी
विगत 30 जनवरी की रात चोरों ने इंडियान बैंक का लाकर काटकर उसमें रखे करोड़ों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए थे। साजिश में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा था लेकिन घटना को अंजाम देने वाले आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर थे। आखिरकार चंदौली पुलिस को पहली कामयाबी मिल गई। चोरी की वारदात में शामिल पश्चिम बंगाल निवासी 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश अशोक मंडल पुलिस के हाथ लग गया।

पूछताछ में आरोपी ने उगला राज
उसने बताया कि उसका बड़ा संगठित गिरोह है। वे कानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मुंबई, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में इसी तरह से बैंक और आभूषण की दुकानों में गैस कटर के जरिए शटर और लाकर काटकर चोरी कर चुके हैं। चोरी करने से पहले पांच से छह महीने उस स्थान की रेकी करते हैं जहां चोरी करनी है। खिलौने और गुब्बारे आदि की फेरी करते रहते हैं। इसी तरह इंडियन बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बताया कि चोरी के माल को उसने साथी गोपी मालकर को दे दिया था। चांदी को बेचकर अपना खर्चा चला रहा था। आरोपित के पास से चार मोबाइल, तीन आधार कार्ड, एक एटीएम और निर्वाचन कार्ड बरामद हुआ। एसपी के अनुसार चोरी की घटना में शामिल ओम प्रकाश मंडल, कृष्णादास, गोपी मालकर और दिलीप मंडल की तलाश की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!