चंदौली। बलुआ पुलिस टीम माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण किया है। एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से छिनैती का 4760 रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बदमाश लूट के पैसों से तमिलनाडु उड़ीसा घूम रहे थे। एक आरोपी अभी भी फरार है।
वादी मुकेश कुमार सिंह यादव पुत्र भुल्लन सिंह यादव निवासी ग्राम नगसर जनपद गाजीपुर (सत्या माइक्रो कैपिटल प्राईवेट लिमिटेड) ने बलुआ थाना में तहरीर देते हुए बताया कि वह सत्या माइक्रो कैपिटल प्रा. लि. के लोलपुर, पहाडपुर, नैढी, मुहम्मदपुर से रुपये का क्लेक्शन करके पहाडपुर वापस जा रहा था। चहनिया सैदपुर हाइवे से उतरकर फुलवरिया के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहा दिखाकर कलेक्शन के 34170 रुपए व मोबाइल SUMSUNG A14 छीनकर भाग गए थे। पुलिस ने आरोपी अमित यादव पुत्र तूफानी यादव निवासी ग्राम चक गुरेरा पोस्ट गुरेरा थाना बलुआ को मजदहां प्राथमिक स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। छिनैती के 4760 रुपये और एक मोबाइल बरामद किया गया।
आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी का पैसा कलेक्ट करने वाले से रुपए छीन लिए थे। कलेक्शन वाले व्यक्ति को हम लोग पहले से ही जानते थे कि वह काफी पैसा लेकर आता जाता है। तथा उसके मोबाइल को छीन कर वहीं कुछ दूर बाजरे के खेत में फेंक दिया था। वह गाड़ी चला रहा था उसके पीछे हेलमेट लगाकर उसका साथी बैठा था। गिरफ्तारी के डर से तमिलनाडु भाग गए थे।