
चंदौली । नेहरू युवा केन्द्र की ओर से बुधवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन नेहरू युवा केन्द्र के डिप्टी डायरेक्टर डा. कपिल देव राम शास्त्री ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में कबड्डी, बैडमिंटन, बालीवाल, 400 मीटर की रेस और 500 मीटर की स्लो साइकिल रेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डा. कपिल देव ने भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की उपयोगिता और खेलों से युवाओं में आए सकारात्मक बदलावों पर चर्चा की।
मुख्य अतिथि गन्ना समिति के डायरेक्टर राजनाथ यादव ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी। खेलों में भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं का उत्साह बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि भाजपा के मंडल प्रभारी अश्विनी त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक युवा देश बनकर उभरा है, और युवाओं की शक्ति के कारण भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन सकता है। उन्होंने युवाओं से खेलों में भाग लेने और अपनी आक्रामक ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने की अपील की।
कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथियों में भवानी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह यादव, सोगाई के प्रधान गंगा राम यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।