चंदौली। जीटी रोड के लौंदा फ्लाईओवर पर बाइकसवार उचक्कों ने बुधवार की सुबह ऑटोरिक्शा से विद्यालय जा रही शिक्षिका का बैग उड़ा दिया। शिकायत दर्ज कराने चंदौली कोतवाली पहुंची शिक्षिका को पुलिस ने अलीनगर थाना क्षेत्र का मामला बताकर लौटा दिया। महिला अलीनगर थाना पहुंची तो उसे लौंदा पुलिस चौकी जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा गया। बहरहाल पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद अलीनगर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर ली ।
अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन निवासी शिक्षिका प्रतिभा प्रजापति उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। वह बुधवार की सुबह ऑटोरिक्शा रिजर्व कर मुगलसराय से चंदौली होते हुए अपने विद्यालय जा रही थीं। सुबह करीब सवा सात बजे जीटी रोड स्थित लौंदा फ्लाईओवर पर अपाचे बाइकसवार दो बदमाशों ने ऑटोरिक्शा में रखे उनके बैग पर झपट्टा मारकर छीन लिया और चंदौली की ओर भाग निकले। बैग में एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड, यूबीआई बैंक का एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, प्रान कार्ड, सोने का मंगलसूत्र, करीब 7,000 रुपये नकद और अन्य सामान थे। वह घटना की सूचना दर्ज कराने चंदौली कोतवाली पहुंची। वहां उन्होंने लिखित शिकायत दी। इसके बाद पुलिसकर्मी उनके साथ घटना स्थल का मुआयना किए। घटना स्थल उनके क्षेत्र में नहीं आने की बात कहकर शिक्षिका को अलीनगर थाना भेज दिया। अलीनगर थाना पहुंचने पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें लौंदा पुलिस चौकी जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। पीड़िता के रिश्तेदार ने पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर अलीनगर पुलिस ने तहरीर लेते हुए कार्रवाई की बात कही। दिनदहाड़े घटी घटना से महिला शिक्षकों में दहशत व्याप्त है।