fbpx
चंदौलीसंस्कृति एवं ज्योतिष

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : कहीं फूटी मटकी तो कहीं पुलिसवाले बने मेजबान, आधी रात गूंजा नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

चंदौली। जिले में जन्माष्टमी का पर्व गुरुवार की रात धूमधाम से मनाया गया। पुलिस थानों व दफ्तरों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कटरा में बृजवासी शापिंग सेंटर की ओर से मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। बच्चों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया।

 

matki fod pratiyogita

जन्माष्टमी के अवसर पर थानों में साज-सज्जा की गई थी। चकिया कोतवाली में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पुलिस के आला अधिकारी सहित तमाम पुलिसकर्मी मेजबान की भूमिका में नजर आए। हर वर्ष की भांति इस बार भी चकिया कोतवाली परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव परिसर स्थित मंदिर में मनाया गया। मंदिर सहित कोतवाली परिसर को लाइटों से सजाया गया था। इस अवसर पर सीओ राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मौजूद लोग

 

बृजवासी शापिंग सेंटर की ओर से जिला पंचायत कटरा में भजन-कीर्तन व मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों में मटकी फोड़ने की होड़ लगी रही। इसके बाद भजन-कीर्तन का दौर रात 12 बजे तक चलता रहा। आधी रात को श्रीकृष्ण का जन्म होते ही नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गूंज उठा। इस बार जन्माष्टमी दो दिन मनाई जा रही है। पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को जन्माष्टमी है। ऐसे में सरकारी दफ्तरों में 19 अगस्त को ही छुट्टी है। वहीं कई स्थानों पर शुक्रवार को भी जन्माष्टमी की धूम है। ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, झन्मेजय सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!