fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

सावधान! अब कार्रवाई का चाबुक चलाएगी चंदौली पुलिस

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी सिर्फ निवाचन आयोग ही नहीं पुलिस भी कर रही है। आगामी चुनाव के मद्देनजर सभी गांवों में अराजकतत्वों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे लोगों के विरुद्ध 107/116 के तहत कार्रवाई करने हुए उन्हें पाबंद किया जाएगा। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस ने अपनी तैयारियों को परखना शुरू कर दिया है।
सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में उप जिलाधिकारी शिपू गिरी, जेडी राजबहादुर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद ने थानाध्यक्षों को शासन और उच्चाधिकारियों की मंशा से अवगत कराया। कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पूरी तरह से सतर्क हो जाएं। गांवों में ऐसे लोगों को चिन्हित करें तो चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैंै। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ 107/116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पाबंद करें। दो टूक कहा कि कहीं कोई खामी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!