fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

सावधान! चंदौली में ब्लैक फंगस की दस्तक, मिले आठ मरीज, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

चंदौली। सावधान! चंदौली में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है। अब तक आठ मामलों की पुष्टि हो चुकी है। सभी मरीजों का वाराणसी के बीएचयू में इलाज चल रहा है। इस नई चुनौती का सामना करने के लिए जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। बकौल सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल और चकिया संयुक्त चिकित्सालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ और नाक व गला के सर्जन की टीम बना दी गई है। साथ ही मुख्यालय पर एमसीएच विंग में आपरेशन थियेटर भी तैयार किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर अविलंब मरीजों को उपचार दिया जा सके।
कोरोना वायरस से जूझ रहे जनपद में ब्लैक फंगस के रूप में नई मुसीबत आ गई है। जिले में ब्लैक फंगस के आठ मरीज मिल चुके हैं। सभी का  वाराणसी के बीएचयू में इलाज चल रहा है। हालांकि इस खबर के बाद  स्वास्थ्य महकमा तैयारियों में जुट गया है। जिला अस्पताल और चकिया संयुक्त चिकित्सालय में इसके इलाज की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस साइनस की बीमारी है जो आंखों और दिमाग में फैलकर अंधेपन या मौत का कारण बन सकती है। सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी ने बताया कि चंदौली में ब्लैक फंगस के आठ मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि सभी बीएचयू में भर्ती हैं। जिले में इस रोग के इलाज की पूरी व्यवस्थ की जा रही है। जिला अस्पताल और चकिया संयुक्त चिकित्सालय में नेत्र और कान-गला के सर्जन की टीम बना दी गई है। यदि बीएचयू में मरीजों का दबाव बढ़ता है और वहां बेड उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में मुख्यालय पर एमसीएच विंग में ओटी तैयार की गई है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!