
चंदौली। कोरोना विस्फोट के बीच पंचायत चुनाव जिला प्रशासन के लिए किसी चुनौत से कम नहीं। हालांकि प्रशासन सख्ती के साथ इस चुनौती से निबटेगा। डीएम संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी व सीओ के साथ बैठक के दौरान अपनी मंशा साफ कर दी। चुनाव में अशांति फैलाने वालों को लाल कार्ड जारी करने और पाजिटिव मरीज मिलने पर 100 मीटर के दायरे को सील करने का निर्णय लिया गया।
डीएम ने कहा, सब्जी मंडी सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करें साथ ही चाौराहों पर लाउडस्पीकर व बाजारों में वाहनों के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए। क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापारियों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन कराने में सहयोग के लिए प्रेरित करें। दुकानदारों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। यदि दुकानों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं किया गया तो संक्रमण की रफ्तार और तेज हो सकती है। यदि कोई पाजिटिव मरीज मिला तो उसके घर के 50 से 100 मीटर के दायरे का इलाका सील करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बोले, निर्वाचन नामांकन प्रक्रिया में कोविड नियमों का पालन होना चाहिए। अधिकतम तीन-चार लोग ही नामांकन के लिए जाएंगे। धारा 144 लागू होने के बाद जुलूस लेकर नामांकन स्थल पर आने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाए। यदि कोई प्रत्याशी फेसबुक, व्हाट्सएप पर प्रचार-प्रसार का वीडियो जारी करता है और इसमें मास्क और शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है तो चिह्नित कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दौरान किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार न करने की हिदायत दी गई। सभी व्यक्तियों के लिए मास्क अत्यंत जरूरी है। एसपी ने सभी सीओ को चेतावनी कार्ड उपलब्ध कराया। कहा चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों को लाल कार्ड जारी किया जाए। दायित्वों के निर्वहन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।