fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

बंजर जमीन के लिए खूनी संघर्ष, एक की मौत आधा दर्जन घायल

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में मंगलवार की सुबह गांव सभा की बंजर जमीन पर कब्जे के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गए। खूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौत हो गई आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हाजीपुर गांव में बंजर जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में कई दिनों से विवाद चल रहा था। कुछ लोगों को पुलिस ने 151 के तहत पाबंद भी किया था। दरअसल हाजीपुर गांव के प्यारे लाल यादव और ताला गांव के उमा नाथ यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। गांव के देवराम के द्वारा अपने आराजी का कुछ अंश प्यारे लाल यादव को सट्टा कर दिया गया था जिस सट्टे को कब्जा के लिए प्यारेलाल के पक्ष के लोग लगातार प्रयास में थे उसी से सटी गांव सभा की नवीन परती मौजूद है जिस पर मकान बन गया है। उसी जमीन पर हिस्सेदारी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले पुलिस बल के साथ राजस्व टीम गांव में पहुंची थी। जमीन को खाली कराने का प्रयास किया गया। लेकिन कब्जेदारांे ने जमकर हंगामा मचाया तो नायब तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो पुलिस टीम वापस लौट गई थी। इस मामले में प्रधान ने कुछ लोगों के नाम से चोलापुर थाने में तहरीर भी दी। लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। मंगलवार की सुबह दोनों पक्ष एक परचून की दुकान पर भिड़ गए। जिसमें गुलाब यादव 42, गीत 40, उर्मिला यादव 48, मनीष यादव 18 वर्ष और 60 वर्षीय राम दुलार घायल हो गए। रामदुलार को चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!