fbpx
ख़बरेंराज्य/जिलालखनऊ

जांच की जद में आए इन जिलों के एआरटीओ, ट्रकों से वसूली का मामला

लखनऊ। परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्ट्राचार की गंध शासन तक पहुंच चुकी है। ट्रकों से अवैध वसूली में लिप्त एआरटीओ को बेनकाब करने को विशेष जांच दल (एसआईटी) को लगाया गया है। टीम 18 एआरटीओ की गतिविधियों की जांच कर रही है। एजेंटों के जरिए वसूली कराने के एसआईटी को पक्के सबूत मिले हैं। विश्वस्त सूत्रों की माने तो एजेंटों से बरामद रजिस्टर और फोन रिकॉर्ड की जांच तकरीबन पूरी हो चुकी है। एजेंट और परिवहन विभाग के सिपाही एआरटीओ के लिए काम कर रहे थे।


इन जिलों की चल रही जांच

गोरखपुर, कुशीनगर ,देवरिया, महाराजगंज ,बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, वाराणसी, जौनपुर ,चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़ ,बलिया, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही और प्रयागराज में एआरटीओ के ट्रकों से वसूली की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। हर जिले में ट्रकों से वसूली का अलग-अलग रेट तय था। शासन ने मामले की एसआईटी से जांच कराई तो अनियमितता की परतें खुल रही हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि ट्रकों से वसूली की रकम एआरटीओ के बताए ठिकानों पर पहुंचाए जाने की पुष्टि भी हुई है। एआरटीओ को भी जांच की भनक चल चुकी है लिहाजा उनकी सांस अटकी हुई है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!