fbpx
अजब-गजब / वायरल वीडियोचंदौलीराज्य/जिला

हद है! चंदौली में दुकान बंद होने के बाद शराब की होम डिलीवरी का वीडियो वायरल

 

चंदौली। अलीनगर क्षेत्र का रेमा गांव वैसे भी कच्ची और अवैध शराब का हब रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गांव एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल कोविड प्रोटोकाल के तहत सात बजे आबकारी दुकान बंद होने के बाद भी झोले में शराब बेची जा रही है। लोग मनमाने तरीके से खेत में बैठकर शराब पी रहे हैं और कुछ लोग शराब बेचते नजर आ रहे हैं। वीडियो आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे़े कर रहा है।
शराब की खरीद फरोख्त करने वालों के मन में आबकारी विभाग का जरा भी भय नहीं है। यही वजह है कि यहां नियम और कायदों को दरकिनार कर शराब की बिक्री हो रही है। चंदौली में मामला अंधेर नगरी चैापट राजा वाला है। आबकारी विभाग चैन की नींद सो रहा है और अवैध कारोबारी मुनाफा कमा रहे हैं। रेमा गांव के वायरल वीडियो के बाबत जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। संबंधित दुकान संचालक को नोटिस दी जाएगी कि दुकान बंद होने के बाद कैसे शराब की बिक्री की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!