
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के कवई पहाड़पुर गांव स्थित तिराहे के पास शनिवार की देर शाम जमीन संबंधी विवाद में एक पक्ष की ओर से की गई हवाई फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। पुलिस दो पक्षों में विवाद की बात तो स्वीकार कर रही है लेकिन हवाई फायरिंग की घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक पक्ष ने दहशत फैलाने की नीयत से दो राउंड हवाई फायरिंग की।
कवई पहाड़पुर तिराहे के पास जमीन के पुराने विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग की गई जिससे कुछ समय के लिए दहशत फैल गई। दरअसल गांव निवासी जालिम और सुदर्शन के बीच कई वर्षों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। न्यायालय के आदेश के बाद शनिवार को राजस्व टीम और पुलिस की मौजूदगी में विवादित जमीन से जेसीबी द्वारा निर्माण हटाया गया। पुलिस फोर्स और राजस्व कर्मियों के वापस लौटते ही दोनों पक्ष एक बार फिर आमने सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी बीच एक पक्ष द्वारा दहशत फैलाने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग की गई। प्रभारी उपनिरीक्षक रामधनी यादव ने गोली चलने की घटना से इनकार करते हुए बताया कि दोनांे पक्षों के बीच कुछ विवाद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।