चंदौली/वाराणसी। रामनगर के बलुआ घाट पर गुरुवार बारादरी का गुंबद गिरने से के चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवां निवासी 57 वर्षीय मजदूर मेवालाल की मौत हो गई। बारिश से बचने के लिए मजदूर ने गुंबद के नीचे शरण ली थी। हादसे में पालतू कुत्ते की भी जान चली गई।
दरअसल रामनगर के बलुआ घाट पर पर्यटन विभाग की ओर से सौंदर्यीकरण के तहत पक्का घाट, चेंजिंग रूम और बारादरी का निर्माण कराया जा रहा था। मेवालाल रामनगर किला के दक्षिणी छोर पर स्थित शहीद बाबा के मजार पर जियारत करने के बाद बलुआ घाट पहुंचे थे। उस समय हल्की बारिश हो रही थी और बारिश से बचने के लिए वह बारादरी के नीचे बैठ गए। अचानक गुंबद ढहने से भारी पत्थरों के मलबे में दबकर उनकी जान चली गई। इस हादसे में मेवालाल के साथ ही मलहिया के भाई लाल का पालतू कुत्ता, जो बारादरी के समीप बैठा था, भी मलबे में दब गया और उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को खबर कर दी।