fbpx
ख़बरेंचंदौली

12 दिन भारी विद्युत कटौती से जूझेंगे बबुरी उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों गांव, ये है वजह

चंदौली। बबुरी उपकेंद्र से जुड़े गांवों के उपभोक्ताओं को 12 दिनों तक भारी बिजली कटौती झेलनी होगी। विभाग दिन में आपूर्ति ठप कर जर्जर तारों व पोल की मरम्मत का काम कराएगा। ऐसे में उपखंड अधिकारी ने लोगों से बिजली कटने से पहले ही संबंधित कार्य कर लेने की अपील की है।

उपखंड अधिकारी द्वितीय जीवनाथपुर अमर सिंह पटेल ने बताया कि 33 केवी बबुरी की लाइन पर लगे जर्जर पोल व तारों को बदलने का काम किया जाएगा। इससे बबुरी उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों की आपूर्ति दिन में बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 29 मई से नौ जून तक सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!