fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

याद कर लीजिए मोबाइल नंबरों को, चुनाव में आएंगे काम, प्रेक्षकों से कर सकते हैं शिकायत

 

चंदौली। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पांच प्रेक्षक नियुक्त किए हैं। विधानसभावार चार सामान्य प्रेक्षक व एक व्यय प्रेक्षक चुनाव में निगरानी करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग स्थानों पर प्रेक्षकगण के ठहरने की व्यवस्था की गई है। प्रेक्षकों की ओर से मिलने का समय व स्थान भी तय किया गया है।

(380) मुगलसराय विधानसभा
मुगलसराय विधानसभा के लिए तमिलनाडु कैडर के 2000 बैच के आईएएस अनिल मेश्राम को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। वे रेलवे के गोदावरी हाउस के सूट नंबर एक में सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक मिलेंगे। उनका मोबाइल नंबर 6387556619 है। उनके लाइजन अफसर के रूप में हेमंत सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम को लगाया गया है। लाइजन अफसर का मोबाइल नंबर 9473942683 है।

(381) सकलडीहा विधानसभा
सकलडीहा विधानसभा में सामान्य प्रेक्षक के तौर पर पंजाब कैडर के 2015 बैच के आईएएस अफसर करनैल सिंह को भेजा गया है। उनका मोबाइल नंबर 6387562122, 9452632914 है। उनके लाइजन अधिकारी का प्रवीण कुमार सिंह, आयुक्त वाणिज्यकर खंड-एक हैं। लाइजन अधिकारी का मोबाइल नंबर 7235003353 है।

(382) सैयदराजा विधानसभा
सैयदराजा विधानसभा के लिए तमिलनाडु बैच के 2005 बैच के आईएएस बी शांथा को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर- 9452632914, 8957231414 है। उनका मिलने का समय दोपहर 12:00 से 02:00 बजे तक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (चंदौली) है। उनके लाइजन अफसर सलील कुमार, अधिशासी अभियंता, नलकूप खंड चंदौली है। लाइजन अधिकारी का मोबाइल नंबर 9454414780 है।

(383) चकिया विधानसभा
जिले की सुरक्षित चकिया विधानसभा के लिए उड़ीसा कैडर के 2001 बैच के आईएएस डीवी स्वामी को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 9452943738 है। मिलने का समय व स्थान शाम 04:30 से 05:30 बजे कर कलेक्ट्रेट सभागार है। उनके लाइजन अधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक महानिरीक्षक निबंधन चंदौली हैं। लाइजन अधिकारी का मोबाईल नंबर 9412884001 है।

व्यय प्रेक्षक
2002 बैच के आईएएस व भारतीय सिविल लेखा सेवा व नीति आयोग के निदेशक संतोष कुमार को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 8957222422 है। मिलने का समय व स्थान सुबह 11:00 से दोपहर एक बजे तक गोदावरी गेस्ट हाउस (रेलवे) सूट नंबर-तीन पीडीडीयू नगर है।

निर्वाचन संबंधी समस्या व सुझाव के लिए करें फोन
प्रेक्षकगण ने अपना नंबर सार्वजनिक किया है। इन नंबरों पर फोनकर निर्वाचन संबंधी समस्या की जानकारी दी जा सकती है। वहीं लोग सुझाव भी प्राप्त कर सकते हैं। आयोग की मंशा है कि चुनाव को हर हाल में सकुशल संपन्न कराया जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!