fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौली में विधायकी के लिए 59 ने किया नामांकन, जानिए दावेदारों के नाम

 

चंदौली। अंतिम चरण में सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई। जिले की मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा व चकिया सुरक्षित विधानसभा सीट से कुल 59 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अंतिम दिन मुगलसराय से सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव समेत 40 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल कर दावेदारी पेश की। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 21 को नाम वापसी होगी। नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। सिर्फ प्रत्याशी व प्रस्तावकों को ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। समर्थकों को बाहर की रोक दिया गया।

मुगलसराय विधानसभा में गुरुवार को 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सपा के चंद्रशेखर यादव, कांग्रेस प्रत्याशी छब्बू पटेल, दयानिधि सिंह (बहुजन मुक्ति पार्टी), संजय कुमार सिन्हा (जनता दल यूनाइटेड), अजीत कुमार (समग्र उत्थान पार्टी), आबिद अली(एआईएमआईएम), संतोष कुमार (निर्दल), साजिद अली (आम आदमी पार्टी), मुरलीधर श्रीवास्तव (लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी), विनोद (राष्ट्रीय कृषक दल पार्टी), विकेश कुमार (निर्दल), जयप्रकाश ( सर्वजन सनातन पार्टी), इनायत उल्ला खान ने (निर्दल) प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल कर दावेदारी पेश की। सकलडीहा विधानसभा में आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें रविकांत विश्वकर्मा (आम जनता पार्टी), देवेंद्र प्रताप (कांग्रेस) सूर्यमुनी तिवारी (भाजपा), शमीम राइन (बहुजन मुक्ति पार्टी), जयश्याम त्रिपाठी (बहुजन समाज पार्टी), रामधारी यादव (राष्ट्रीय कृषक दल), महेंद्रनाथ तिवारी (सर्वजन सनातन पार्टी), हरिद्वार (आम आदमी पार्टी) ने एआरओ के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। सैयदराजा से छह उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इनमें रविंद्र (निर्दल), रमेश (निर्दल), अमित कुमार (बहुजन समाज पार्टी), सुरेश सिंह (आम आदमी पार्टी), सिद्धार्थ प्राणबाहू (आजाद समाज पार्टी), शाहजहां (जन अधिकार पार्टी) ने पर्चा दाखिल किया। चकिया से 12 ने नामांकन किया। अनिल (कम्युनिस्ट पार्टी), राम सुमेर (कांग्रेस), कमलाशंकर (निर्दल), जयनाथ (सीपीआई माले), रामकिशुन (सर्वजन सनातन पार्टी), उषा (निर्दल), रामअवध खरवार (निर्दल) रविशंकर (आम आदमी पार्टी), विजयकांत पासवान (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी), रामभरोस (प्रगतिशील मानव समाज पार्टी), होरीलाल (आजाद समाज पार्टी), अंजुमन (लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी) ने पर्चा दाखिल किया।

मुगलसराय विधानसभा में सर्वाधिक दावेदार

मुगलसराय में सर्वाधिक 19 ने किया नामांकन
जिले के चार विधानसभा सीटों के लिए कुल 59 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें मुगलसराय विधानसभा में सर्वाधिक 19, सकलडीहा 12, सैयदराजा 11 व चकिया में 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 21 को नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि किस विधानसभा में कितने प्रत्याशी होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!