fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: टप्पेबाजों ने सरे बाजार कार से उड़ाया अधिकारी का लैपटॉप, ऐसे दिया घटना को अंजाम, आप भी रहिए सावधान

रंधा सिंह

चंदौली। टप्पेबाजों ने सरेबाजार हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारी की कार से लैपटॉप उड़ा दिया। घटना सोमवार देर शाम पीडीडीयू नगर के वीआईपी गेट के पास की है। भुक्तभोगी ने कोतवाली में घटना के बाबत लिखित तहरीर दे दी है।

सुमित कुमार हिंदुस्तान पेट्रोलियम सरेसर में बतौर अधिकारी कार्यरत हैं। सोमवार की शाम ड्यूटी के बाद अपनी कार से वापस वाराणसी जा रहे थे। चकिया तिराहे पर बाइक सवार दो टप्पेबाज उनके पीछे लग गए। जीटीआर ब्रिज के पास युवकों ने सुमित को बताया कि उनकी कार से मोबिल रिस रहा है। सुमित ने कार रोकी और चेक किया तो कुछ नहीं मिला। हालांकि यहां अधिक भीड़ होने के कारण टप्पेबाज अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद युवकों ने वीआईपी गेट के सामने काली मंदिर के पास एक बार फिर अधिकारी से कार से मोबिल रिसने की बात बताई। सुमित ने फिर कार खड़ी की और बोनट खोलकर चेक करने लगे। इतने में टप्पेबाजों ने कार की पिछली सीट पर रखा लैपटॉप उड़ा दिया। सुमित को अनहोनी की आशंका हुई उन्होंने देखा तो कार में लैपटॉप नहीं था। कोतवाली पहुंचे और घटना के बाबत लिखित तहरीर दी। मुगलसराय में यह घटना नई नहीं है। आए दिन टप्पेबाजी की ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती हैं। बावजूद पुलिस टप्पेबाजों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। सरेबाजार इस तरह की घटना कानून व्यवस्था के लिए भी एक चुनौती है।

Back to top button
error: Content is protected !!