
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के ख्यालगढ़ गांव में कुछ दिनों पहले ग्राम प्रधान के दरवाजे पर हवाई फायरिंग के आरोपी पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी के घर के बाहर धारा 82 की नोटिस चस्पा की गई। पुलिस ने पहले गांव में डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई और ग्रामीणों को नोटिस पढ़कर सुनाया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली के आदेश पर 307 आईपीसी एक्ट के अभियुक्त शशि भूषण सिंह पुत्र घनश्याम सिंह निवासी ख्यालगढ़ थाना अलीनगर जनपद चंदौली के घर पर 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस चस्पा कराई गई साथ ही परिजनों को इस बाबत जानकारी भी दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस ने नोटिस चस्पा करने से पहले गांव में मुनादी कराई। इस बाबत एसआई प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शशि भूषण सिंह निवासी ख्यालगढ़ के आवास पर नोटिस चस्पा कराई गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। न्यायालय के आदेश अनुसार भी कार्रवाई कराई जाएगी।