fbpx
ख़बरेंखेलचंदौली

एमपी ने बिहार को 5-1 से हराकर जमील खान ज़िद्दी मेमोरियल फुटबॉल कप के उद्घाटन मैच में जीत दर्ज की

चंदौली। अमर वीर इंटर धानापुर के खेल मैदान पर शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच जमील खान ज़िद्दी मेमोरियल फुटबॉल कप की 54वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन मैच में मध्य प्रदेश और बिहार की टीमें आमने-सामने आईं। दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही, लेकिन अंत में पेनाल्टी शूटआउट में मध्य प्रदेश ने बिहार को 5-1 से हराकर मैच जीत लिया और आगामी मुकाबलों के लिए अपनी राह प्रशस्त की।

मुख्य अतिथि परवेज़ खान (प्रबंधक, पीकेएस पब्लिक स्कूल चिरैयाकोट मऊ) और विशिष्ट अतिथि यूनुस खान (अध्यक्ष, पीकेएस पब्लिक स्कूल चिरैयाकोट मऊ) ने आयोजक समिति आजाद मुस्लिम रोज स्पोर्टिंग का झंडारोहण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गेंद किक कर प्रतियोगिता का आगाज़ किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने धानापुर की शहीदी भूमि को सलाम करते हुए कहा कि खेल से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और समाज में प्रेम व सौहार्द का संदेश मिलता है।

इस अवसर पर उकनी बीरम राय कम्पोजिट विद्यालय की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत स्काउट कार्यक्रम ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। आयोजन के अंत में अतिथियों को माल्यार्पण और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।

Back to top button