fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

मुगलसराय रेलवे रनिंग रूम में युवक की पिटाई, आरपीएफ कमांडेंट ने घटना की वजह बताई

 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत इंडियन इंस्टीट्यूट स्थित रेलवे रनिंग रूम 555 में ठेकाकर्मी आपस में भिड़ गए। कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल महकमे की ओर से इस बाबत कोई एक्शन नहीं लिया गया है। किसी ने घटना के बाबत शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है। लेकिन रेलवे भवन में हुई इस घटना ने कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। सूत्रों के अनुसार पीड़ित युवक रनिंग रूम में रेल कर्मचारियों के लिए भोजन बनाता है और मारपीट प्रथम तल पर हुई है।
हालांकि आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि मामला संज्ञान में है। जिनके बीच मारपीट हुई है वो एक दूसरे को जानने वाले थे। सभी ठेकेदार से जुड़े कर्मचारी थे। होली पर आपस में हुड़दंग किया और फिर भिड़ गए। ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी गई है कि इस मामले को गंभीरता से लें और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। बताया कि किसी पक्ष ने शिकायज दर्ज नहीं कराई है। यदि कोई लिखित शिकायत दर्ज कराता है तो आगे एक्शन लिया जाएगा। यह बात सरासर गलत है कि रेल महकमा इस मामले को दबा रहा है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!