fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी में चंदौली के विनोद यादव, लोक सभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी ठोंक चुके हैं ताल, बैलगाड़ी से पहुंचेंगे दिल्ली

संवाददाताः तौसीफ खान

चंदौली। देश में होने जा रहे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में चंदौली के विनोद यादव भी अपनी किस्मत आजमाएंगे। इलिया क्षेत्र के कलानी गांव निवासी विनोद बैलगाड़ी से नामांकन करने दिल्ली जाएंगे। धरतीपकड़ नेता विनोद ब्लाक प्रमुख से लेकर सांसदी और विधायकी तक का चुनाव लड़ चुके हैं। लोक सभा का चुनाव तो प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लड़ा था। चुनाव दर चुनाव लड़ने के बाद भी एक अदद जीत की तलाश पूरी नहीं हो सकी है।
विनोद यादव ने ठान लिया है कि जब तक जीवित रहेंगे चुनाव लड़ते रहेंगे। 2015 में ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़े। फिर 2017 और 2022 में विधान सभा चुनाव में भी नामांकन किया। 2019 में वाराणसी लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने का भी इन्हें तर्जुबा है। अब राष्ट्रपति चुनावों पर इनकी नजर है। नामांकन की पूरी तैयारी कर चुके हैं। वाराणसी में महादेव का आशीर्वाद भी ले चुके हैं। बैलगाड़ी से नामांकन स्थल तक पहुंचेंगे। राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को लेकर विनोद खासे उत्साहित भी हैं। कहना है कि सभी चुनाव लड़ चुका हूं। यहीं चुनाव बाकी रह गया था। यह मंशा भी पूरी हो जाएगी। विनोद की नजर 2026 पंचायत चुनावों पर भी है। अपने ग्राम पंचायत से प्रधानी का चुनाव भी लड़ेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!