fbpx
वाराणसी

Varanasi News : होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिले पति-पत्नी

वाराणसी : भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला में स्थित एक होटल के कमरे में पति-पत्नी संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिले। मंगलवार को घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। पुलिस अफसरों ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में ले लिया।

बता दें कि दोनों दंपति तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले थे। रेवंथा मोहनराज अपनी पत्नी के साथ बीते 18 अगस्त की सुबह काशी आए थे। रेवंथा ने शिवाला स्थित होटल हेरिटेज-इन में 15 दिन के लिए रूम बुक किया था। होटल प्रबंधन के अनुसार पति-पत्नी प्रतिदिन सुबह निकलकर शहर के मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए जाते थे। दोनों को होटल से एक सितंबर को चेक आउट करना था। दो दिन दोनोे ने लस्सी का आर्डर दिया था। इसके बाद उन्होंने न ही डिनर मंगाया और न कोई भी ऑर्डर किया।

दो दिन से दोनों में से कोई भी कमरे से बाहर नहीं निकला। इस पर कुछ शक हुआ। इसके बाद होटल के कर्मचारी ने दंपती के मोबाइल और फिर एक्सटेंशन पर फोन किया, लेकिन दोनों काल नहीं उठे। इसके बाद शक होने पर इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, तो होटल मैनेजर ने मास्टर-की से दरवाजा खोला ,अंदर दोनों मृत पड़े मिले।

वहीं पुलिस ने दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी है। कमरे का लाइट-पंखा चालू और एसी बंद था। कमरे में बहुत सी दवाइयां टेबल पर बिखरी पड़ी थी। फारेंसिक टीम ने सभी दवाइयों को कब्जे में लिया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पता चला कि कमरे से पिछले दो दिनों से कोई अंदर जाता हुआ नहीं दिखा। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!