ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : उड़ीसा ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वालों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

चंदौली। भाजपा कार्यकर्ता, हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान पदाधिकारी, नगर के वरिष्ठ व्यापारी बंधुओं ने उड़ीसा में रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों को नगर के गांधी पार्क के समीप कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

 

 

उड़ीसा में ट्रेन दुर्घटना में ढाई सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं लगभग एक हजार लोग घायल हो गए। ऐसे में भाजपा समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल, कैलाश जायसवाल, प्रभाकर पटेल, सारांश केसरी, विजय वर्मा, हिमांशु कश्यप, अनूप कश्यप, प्रिंस शर्मा,  राजू वर्मा,  सूरज कुमार,  सरदार जीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!