fbpx
वाराणसी

Varanasi News : काशी रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में बच्ची का मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस

वाराणसी : काशी रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मंगलवार को एक पांच साल की बच्ची का रक्तरंजित शव मिला। सूचना पर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछताछ और शिनाख्त आदि की कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि मूल रूप से चंदौली का रहने वाला एक वनवासी परिवार काशी स्टेशन के समीप रहकर किसी तरह गुजर बसर करता है। सोमवार की रात परिवार के लोग सड़क पर सोये हुए थे। सुबह सोकर उठे तो बच्ची को गायब देखकर उसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान काशी स्टेशन के मालगोदाम के समीप स्थित झाड़ियों में शव मिलने की सूचना पर वहां पहुंचे तो मासूम का रक्तरंजित शव देख बिलखने लगे।

आशंका जताई गई कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर छानबीन किया। पुलिस स्टेशन के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाल रही है। Police अफसरों के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!