वाराणसी जंक्शन को मिलेगा रेलमंत्री राजभाषा शील्ड, हिन्दी में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा पुरस्कार

वाराणसी। वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में रेलमंत्री राजभाषा शील्ड और पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि राजभाषा हिन्दी के प्रयोग व प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘क ‘ख व ‘ग क्षेत्रों में स्थित रेल मुख्यालयों, उत्पादन इकाइयों, मंडलों, स्टेशनों, कारखानों, उपक्रमों और केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों आदि में हिन्दी का सर्वाधिक और उत्कृष्ट कार्य करने पर रेलमंत्री राजभाषा शील्ड व ट्रॉफी और चल वैजयंती पुरस्कार योजना लागू है।
इस योजना के अंतर्गत हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित संस्थान को रेलमंत्री राजभाषा शील्ड और साथ में 14000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
योजना के तहत वर्ष 2020 के दौरान हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी जंक्शन स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में रेलमंत्री राजभाषा शील्ड और 14,000 रुपये नकद पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।